नीमकाथाना-गुहाला के निकट हंसनला में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान में द्वितीय-तृतीय सोपान प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ।
शिविर संचालक जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि आज स्काउट्स को स्काउट आंदोलन का इतिहास, स्काउट चिन्ह सैलूट, आदर्श वाक्य नियम प्रतिज्ञा एवं सिद्धांत के साथ ही प्रथम सौपान की गाँठें एवं प्राथमिक चिकित्सा पर प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी गई। सचिव छैलबिहारी जाखड़ ने बताया कि गिरधारीलाल सैनी, श्रवण कुमार मीणा, शिंभूदयाल सैनी, शंकरलाल धानक, बाबूलाल किरोड़ीवाल, सुरेंद्रसिंह शेखावत, रघुनाथसिंह शेखावत आदि वरिष्ठ प्रशिक्षक विभिन्न कला-कौशल द्वारा गतिविधियों में स्काउट्स को प्रशिक्षण दे रहे हैं।हंसनला में द्वितीय-तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर शुरू
September 25, 2019