नयाबास में जिला स्तरीय 64वीं खो-खो प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ

Jkpublisher
नीमकाथाना- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय नयाबास में स्थानीय शाला में 64वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुंभारभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सी.आर. मीणा एवं विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश मोदी रहे। जिसकी अध्यक्षता पूर्व आई.पी.एस. के.एल.मीणा ने किया। खो-खो प्रतियोगिता में कुल 36 टीमों के खिलाड़ियो ने भाग लिया। ध्वजारोहण एवं खिलाड़ियों के द्वारा झण्डे को सलामी दी गई। इस दौरान तहसीलदार बृजेश गुप्ता, विकास अधिकारी राजूराम सैनी, ओम प्रकाश शर्मा, सी.बी.ई.ओ. सत्यप्रकाश टेलर, हजारीलाल सैनी, नरेश फौजी भी मौजूद रहे।
वहीं शहीद जेपी यादव राजकीय माध्यमिक विद्याालय में 64वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता 2019 का उद्घाटन विधायक सुरेश मोदी ने किया गया। प्रतियोगिता में 12 विधालयो के कुल 125 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस दौरान संसद शहीद जे.पी. यादव की विरागणां प्रेम देवी यादव, प्रधानाध्यापक संयोजक किरण लाम्बा, कान्ता प्रसाद शर्मा, प्रवीण जाखड़, मदन लाल आड़तिया, रामजीलाल जाट, सरोज शर्मा, अशोक कुमार टेलर, दिलीप तिवाड़ी, पी.टी.आई, डाॅ प्रेमप्रकाश सैनी, मक्खन लाल शर्मा, अरूणा राम, अनिता यादव, सरिता लाम्बा, माया कुमारी, रेखा कुमारी, विकेश कुमार मौजूद रहे। गणेश्वर में भी सरजी अखाड़े में विजेता पहलवानांे का सम्मान किया। बाल विकास पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिता हमिरपुरा में राहुल सैनी, दिनेश सोंलकी कुश्ती में गोल्ड मैडल हांसिल कर गांव का नाम रोशन किया।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !