नीमकाथाना-राजकीय प्राथमिक विधालय राजीव गांधी सेवा केन्दª में सावित्री बाई फुले युवा मंच के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभा शाली विधार्थीयों व राजकीय सेवा में चयनित ग्राम पंचायत गांवड़ी की छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश मोदी व कार्यक्रम अध्यक्ष सरपंच श्रवण सैनी रहे। गांव के विकास व बालक व बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा में भागीदारी निभाने के संदेश दिया। इस प्राचार्य राजकुमार बायल, गोपाल सैनी सरपंच नृसिंहपुरी, महेश सैनी, मंन्जू सैनी, तेजपाल सैनी, मच संचालन नरेन्दª सैनी एडवोकेट आदि मौजूद थें।
प्रतिभावान विधार्थियों का सम्मान किया
September 05, 2019