नीमकाथाना-राजकीय एसएनकेपी महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी व उपाध्यक्ष सोमकुमार मीणा विधायक सुरेश मोदी से निवास स्थान पर मिलकर महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत करवाया।
विधायक ने आश्वासन दिया कि छात्रहित के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर विधायक ने दोनों नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देकर मिठाई खिलाई। इस दौरान सुंदरमल सैनी, पूर्व महासचिव मुकेश माली, अशोक खादरा ,लोकेश मीणा, रॉकी सैनी, कपिल निशाकर, सतीश सैनी, मुकुल, अशोक भुदोली, सतवीर मीणा आदि छात्र मौजूद रहे।छात्रसंघ अध्यक्ष ने महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत करवाया
September 27, 2019