नीमकाथाना-निकटवृति ग्राम चला में विगत रात्री को अज्ञात चोरों ने आंगनबाड़ी केन्द्र सी से सोलर ऊर्जा की एक प्लेट चोरी कर ले गए। सुबह आंगनबाड़ी केन्द्र पर टाटा पावर सोलर पीजी टेस्ट करने राकेश पहॅुचा तो तीन प्लेटों में से एक प्लेट गायब मिली। कार्यकर्ताओं को चोरी की सूचना दी। कार्यकर्ता मौके पर पहॅुचकर गुहाला चोकी को चोरी की सूचना दी।
जानकारी के अनुसार महिला परिवेक्षक सरोज इंदुलिया ने बताया कि आँगनबाड़ी केंद्र चला सी जो वर्तमान में वेदान्ता समूह द्वारा नंद घर के रूप में संचालित है। जहां सोलर ऊर्जा की एक प्लेट चोरी हो गई। जिसकी किमत करीब 18 हजार से 20 हजार रूपये हैं। जिसकी रिपोर्ट सदर थाने में दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। बताया जा रहा हैं कि केंद्र पर चौकीदार भी वेदान्ता समूह द्वारा नियुक्त किया हुआ है, जिसने चोरी बाबत कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया।चला आंगनबाड़ी केन्द्र सी से सोलर ऊर्जा की प्लेट चोरी, विभाग ने मामला दर्ज करवाया
September 17, 2019