नीमकाथाना-शहर में स्थित सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक के ऊपर कमला मोदी मार्केट में रविवार सुबह 9.30 बजे आरजे क्लासेज का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड प्रेमसिंह बाजौर ने फिता काटकर उद्घाटन किया।
संस्था निदेशक राकेश यादव ने बताया कि किरण एज्युकेशन सोसायटी जयपुर द्वारा संचालित आरजे क्लासेज का शहर में पहली बार शुभारंभ किया गया हैं। जिसमें राजस्थान की संपूर्ण प्रतियोगी परिक्षाओं की श्रेष्ठ टीम के द्वारा तैयारी करवाई जावेगी। इस दौरान गजेन्द्र सिंह कविया, गंभीर सिंह बधीरा, सीडीपीओ संजय चेतानी, धर्मसिंह, विरांगना कविता सामोता, सरपंच दिलीप यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने आरजे क्लासेज का उद्घाटन किया
September 08, 2019