नीमकाथाना-राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय के छात्रासंघ चुनाव में एनएसयुआई से नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष काजल सैनी और संयुक्त सचिव निकिता कुमावत का विजयी जुलूस निकाला गया।
विजयी जुलूस सुबह 11 बजे गर्ल्स कॉलेज से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए छावनी पहुँचा। छावनी में विधायक सुरेश मोदी ने नवनिर्वाचित छात्रासंघ पैनल को बधाई देकर शिक्षा के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विजयी रैली में अमीषा जाँगिड़, आरती, पूजा, ज्योति वर्मा, प्रिया वर्मा, कंचन सैनी, कोमल वर्मा, सीमा सैनी, नरेश टेलर, सहित कई छात्राऐं मौजूद रही।एनएसयुआई ने विजयी जुलूस निकाला
September 20, 2019