एनसीसी को यथावत रखने को लेकर छात्रों ने कॉलेज के बाहर धरना प्रर्दशन किया, भूख हड़ताल की चेतावनी दी

Jkpublisher

नीमकाथाना- सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी को लेकर महाविद्यालय के बाहर धरना प्रर्दशन किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश गुर्जर ने बताया कि अभी तक यहां पर एनसीसी के प्रथम वर्ष मे भर्ती जाती थी लेकिन महाविद्यालय में से एनसीसी को हटाया जा रहा है। छात्रों ने इसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन व एनसीसी प्रशासन को बताया।
ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और उनमें से लगभग स्टूडेंट यहां पर एनसीसी को देख कर ही इस कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। लेकिन इस बार एनसीसी हटाने को देख कर विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है। कॉलेज प्रशासन को इसके लिए कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं। लेकिन कॉलेज प्रशासन इस बात पर कोई गौर नहीं कर रहा है। कॉलेज प्रशासन को भी चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द से जल्द इस पर कोई गौर नहीं किया गया तो छात्रों द्वारा भूख हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान छात्रनेता नरेन्द्र कृष्णियां सहित कई छात्र मौजूद रहे।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !