नीमकाथाना@दुर्घटना में मृतक कॉस्टेबल रोशन निवासी पचेरी खुर्द जिला झुंझुनू के परिजनों को नीमकाथाना सदर थाना के समस्त स्टाफ के द्वारा एक लाख 57 हजार पांच सौ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
सदर थाने के समस्त स्टाफ ने बताया की आज हम हमारे साथी की कमी को तो पूरा तो नही कर सकते लेकिन उसके परिवार के लिए सभी हर समय सहायता के लिए तत्पर् तैयार है। गौरतलब है कि नीम का थाना सदर थाने के कॉन्स्टेबल रोशन की सड़क दुर्घटना में 22 मई 2019 को दर्दनाक मौत हो गई थी। कॉन्टेबल के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सदर थाना नीमकाथाना के अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने 1 लाख 57 हजार पांच सौ रुपये की आर्थिक सहायता उनके गांव पचेरी खुर्द आज पुलिस शहीद दिवस परिजनों को दी गई।सड़क दुर्घटना में कॉन्स्टेबल रोशन की मौत के बाद सदर थाने के समस्त स्टॉफ ने परिजनों को 1 लाख 57 हजार की आर्थिक सहायता दी
October 21, 2019