नीमकाथाना-डीएलबी द्वारा जारी पदोन्नति लिस्ट में नीमकाथाना नगरपालिका के वरिष्ठ सहायक जितेंद्र सिंह जाखड़ को कनिष्ठ लेखाकार बनाया गया है। वहीं चतुर्थ श्रेणी अनिल कुमार अभय को कनिष्ठ सहायक पर लगाया गया।
दोनों की पदोन्नति पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित ब्रजमोहन सैनी व पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ सहायक चिरंजीलाल यादव ने मिठाईयां खिलाकर बधाई दी। इस दौरान रोहिताश सुंडा, जयप्रकाश मीणा, सूबेदार पूरणसिंह, प्रवीण सिंह महावीर राव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।जाखड़ व अभय की पदोन्नति पर मिठाईयां खिलाकर बधाई दी
October 03, 2019