नीमकाथाना-रामलीला मैदान स्थित चाणक्य संकुल एज्यूकेशन इंस्टीट्यूट फिर एक बार परचम लहराया है। निदेशक बलबीर सिंह थेबड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था से प्रधानाध्यापक परीक्षा में निर्मल कुमार यादव पुत्र किशोर सिंह यादव ने 94 वीं रैंक हांसिल की तो वहीं स्कूल व्याख्याता रसायन विज्ञान में आनन्द वर्मा पुत्र मूलचंद वर्मा का चयन हुआ है।
संस्था ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। संस्था ने स्कूल व्याख्याता परीक्षा के मुख्य परिणाम में 24 एवं अबतक आए रिशफल परिणाम में 4 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।चाणक्य इंस्टीट्यूट के अभ्यर्थियों का प्रधानाध्यापक व स्कूल व्याख्याता में हुआ चयन, खुशी मनाई
October 02, 2019