नीमकाथाना-सदर थाना अंतर्गत फोल्डर का बास बस स्टैंड पर विगत रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार दुकान मालिक प्रहलाद राय यादव जब दुकान पर सुबह पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। दुकान के अंदर साठ हजार रुपये का घरेलू सामान व पांच हजार रुपये नगदी चोरी करके ले गए। सूचना पर गुहाला पुलिस चौकी मौके पर पहुंचकर मोका मुआयना किया। दुकान मालिक ने सदर पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस दौरान मौके पर नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी भी मौजूद रहे।विगत रात्री को हुलड़ाकाबास में अज्ञात चोरों ने दुकान पर किया हाथ साफ, पुलिस ने मौका मुआयना किया
October 12, 2019