पाटन-बस स्टैंड हसामपुर में पत्थरों से भरे डंपर का पीछे का डाला खुल जाने से डंपर में भरे पत्थर मेन रोड पर गिर गए।
गनीमत रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी, क्योंकि हसामपुर बस स्टैंड पर रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण घटना घटी है। प्रशासन को इस बारे में कई बार बताया गया परंतु प्रशासन द्वारा रोड को ठीक नहीं करवाने से आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती है तथा आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।हसामपुर बस स्टैंड पर पत्थरों से भरे डंपर का डाला खुला रोड पर पत्थर गिरे, बड़ा हादसा टला
October 04, 2019