पाटन- 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी, स्काउट व विद्यालय के 450 बच्चों ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा एक बच्चे को महात्मा गांधी के वेश में तैयार किया गया तथा वादनो की धुन पर कस्बे में रैली निकाल कर कस्बे वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
वही जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एके जैन ने बस स्टैंड तिराए पर स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलवाई, व लोगों से आह्वान करते हुए कहा की आने वाले समय में प्लास्टिक के दुष्परिणामों से घातक बीमारियां आ रही है। आप हम सब मिलकर प्लास्टिक को पूर्ण रूप से बंद करें। रैली के साथ पाटन पंचायत समिति प्रधान संतोष कुमार गुर्जर भी उपस्थित रहे तथा पाटन पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को बरकरार सुव्यवस्थित तरीके से बनाए रखा। इस दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय का स्टाफ भी रैली के साथ उपस्थित रहा।जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया
October 02, 2019