नीमकाथाना@निकटवर्ती खोरा गांव के ग्रामीणो ने हैवी ब्लास्टिंग एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपा। ग्रामीणो का कहना है कि हैवी ब्लास्टिंग से मकानों में दरारे आ गई। तीन दिन पहले ही हैवी ब्लास्टिंग से एक मकान की पटी टूट गई गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
वही दूसरी ओर ओवरलोड वाहनों से कई बार हादसे हो चुके है ओर सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। ग्रामीणो की मांग है कि हैवी ब्लास्टिंग एव ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की की जाए। ग्रामीणो का कहना है कि पांच दिन में कार्यवाही नही हुई तो आंदोलन करेंगे। इस दौरान रोहिताश खोरा व सरपंच सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।भारी ब्लास्टिंग व ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, पांच दिन में समाधान नही होने पर करेंगे उग्र आंदोलन
October 14, 2019