नीमकाथाना-पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 के लोगों ने पानी की पाईप लाईन डलवाने को लेकर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता व सड़क डलवाने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत करवाया की फाटक नं 76 से रेल पटरियो के पूर्व साईड में रेल लाईन के साथ में बसी आबादी के लिए पानी की पाईप लाईन नही है तथा 8 इंच राईजिंग लाईन वेस्ट पडी हुई है। नगरपालिका द्वारा उक्त रास्ते में शीघ्र ही सडक डाली जानी है। पानी की वेस्ट लाईन को हटाकर पीने के पानी हेतु पाईप लाईन डलवाई जावें वहीं उक्त रास्ते में पानी की लाईन डलवाने तथा कच्चे रास्ते में सडक निर्माण करवाये जाने की मांग की। इस दौरान युवा नेता भुवनेश शर्मा, संतोष जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।वार्ड नंबर 07 के लोगों ने रेलवे लाईनों के पास आबादी क्षेत्र में पानी की लाईन व सड़क बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
October 09, 2019