पाटन-हसामपुर में जाटवास फिडर की हाई वोल्टेज लाइन टूटकर खेत के अंदर गिर गई। जिसमें बाजरे की कटी हुई कड़बी जलकर राख हो गयी। गनीमत यह रही उस वक्त सुबह का वक्त था खेत में पूरी लावणी कर ली गई थी।
करबी की पुलिया डली हुई थी। बताया जा रहा है वह लाइन फाल्ट होकर बजरंग सिंह गूगा बाबा के खेत की कड़बी की पुली पर गिर गई। कड़वी की पूली जलती रही। लोगों को जानकारी मिलने के बाद लोग खेतों पर पहुंचे जिसके बाद पत्रकार प्रवीण कुमार योगी ने पाटन बिजली विभाग के जूनियर अभियंता को सूचना दी। आनन-फानन में लाइट काटी गई। खेत में हादसा होने से बचा वरना पूरे खेत की कड़वी जल जाती है। गनीमत यह रही की उस वक्त खेत में कोई भी मजदूर या खेत मालिक काम नहीं कर रहे थे।
करबी की पुलिया डली हुई थी। बताया जा रहा है वह लाइन फाल्ट होकर बजरंग सिंह गूगा बाबा के खेत की कड़बी की पुली पर गिर गई। कड़वी की पूली जलती रही। लोगों को जानकारी मिलने के बाद लोग खेतों पर पहुंचे जिसके बाद पत्रकार प्रवीण कुमार योगी ने पाटन बिजली विभाग के जूनियर अभियंता को सूचना दी। आनन-फानन में लाइट काटी गई। खेत में हादसा होने से बचा वरना पूरे खेत की कड़वी जल जाती है। गनीमत यह रही की उस वक्त खेत में कोई भी मजदूर या खेत मालिक काम नहीं कर रहे थे।