चेतक एक्सप्रेस में छूट गया था पीड़ित का बैग
नीमकाथाना@जीआरपी पुलिस ने एक यात्री का रुपए से भरा बैग लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। जानकारी अनुसार रींगस निवासी महेंद्र वर्मा के बैग में 3 लाख 87 हजार एवं दो मोबाइल थे।पीड़ित दीपावली पर मजदूरों की पगार देने के लिए जा रहा था।
पुलिस अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिली
की चेतक एक्सप्रेस के आगे के तीसरे नंबर डिब्बे में रुपयों से भरा बैग छूट गया। चौकी प्रभारी पहलाद राय ने ऑन ड्यूटी कांस्टेबल को भेज कर चेकिंग करवाई तो बैग मिल गया और उसमें रखा सामान एवं तीन लाख 87 हजार रुपये सुरक्षित है। पुलिस जवानों ने पीड़ित को सकुशल बेग को लौटाए दिया। हमें गर्व है कि हमारे जवानों ने इस महत्वपूर्ण ईमानदारी का परिचय दिया है।
पुलिस अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिली
की चेतक एक्सप्रेस के आगे के तीसरे नंबर डिब्बे में रुपयों से भरा बैग छूट गया। चौकी प्रभारी पहलाद राय ने ऑन ड्यूटी कांस्टेबल को भेज कर चेकिंग करवाई तो बैग मिल गया और उसमें रखा सामान एवं तीन लाख 87 हजार रुपये सुरक्षित है। पुलिस जवानों ने पीड़ित को सकुशल बेग को लौटाए दिया। हमें गर्व है कि हमारे जवानों ने इस महत्वपूर्ण ईमानदारी का परिचय दिया है।