महिला अपने देवर के साथ करवाचौथ का सामान लेने के लिए नीमकाथाना आ रही थी।
नीमकाथाना@इलाके के सदर थाना अंतर्गत पुरानाबास रोड पर बाइक से गिरने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुरानाबास दीपक अपनी भाभी विमला को करवाचौथ का सामान लेने के लिए नीमकाथाना की ओर आ रहे थे।
तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी से वह घबरा गया और वह असंतुलन होकर गिर गया। जिससे बाइक पर सवार महिलानीमकाथाना@इलाके के सदर थाना अंतर्गत पुरानाबास रोड पर बाइक से गिरने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुरानाबास दीपक अपनी भाभी विमला को करवाचौथ का सामान लेने के लिए नीमकाथाना की ओर आ रहे थे।
की साड़ी टायरों में फंस गई। साड़ी से महिला का गला दब गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को नीमकाथाना कपिल अस्पताल में लाया गया चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया। घटना को लेकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।