जय गोविंद साड़ी शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिलाएं गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

Jkpublisher
सभी महिलाओं को न्यायालय में किया पेश, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, अन्य महिलाओं की तलाश जारी
नीमकाथाना@कोतवाली पुलिस ने विगत 15 अक्टूबर को हुई जय गोविंद फेंसन शोरूम से 50 हजार रुपये की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित महिलाओं को न्यायालय में पेश किया जहाँ सभी को 2 दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया। कोतवाली थानाधिकारी करणसिंह ने बताया कि उक्त सभी महिलाओं ने साड़ी के शोरूम से 50 हजार रुपये के सामान को चुरा लिया था।
पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। उसके बाद सदर थाना इलाके के गणेश्वर गाँव में महावीर साड़ी शोरूम में 11 महिलाएं चोरी की वारदात को अंजाम देती हुई पकड़ी गई थी। जिनमें  3 महिलाएं मौका पाकर फरार हो गई थी। सदर पुलिस ने गिरफ्तार करके कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया था। पुलिस ने पूछताछ करने पर सभी महिलाओं ने चोरी करना कबूल किया। सभी आरोपित महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ न्यायालय ने सभी महिलाओं को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस सभी से कड़ी पूछताछ कर रही है। वारदात में काम मे ली गई गाड़ी व 3 महिलाओं की तलाश में जुटी हुई है।
ये है आरोपित महिलाएं-
1.मेहंदी पत्नी राजू बावरिया निवासी हसियावास कोटपूतली, जयपुर
2.बुलबुल पत्नी सूरज बावरिया निवासी हसियावास कोटपूतली, जयपुर
3.पिंकी पत्नी राकेश बावरिया निवासी हसियावास कोटपूतली, जयपुर
4.सावित्री पत्नी भवानीसिंह बावरियान निवासी हसियावास कोटपूतली, जयपुर
5.ममता पत्नी राकेश कुमार बावरियान निवासी हसियावास कोटपूतली, जयपुर
6.पूनम पत्नी मटली बावरियान निवासी हसियावास कोटपूतली, जयपुर
7.पूजा उर्फ ओना पुत्री छोटूराम बावरियान निवासी रसवाली बानसूर, अलवर
8. नीलम पुत्री राजकुमार बावरिया रसवाली बानसूर, अलवर


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !