ढोल नगाड़ों की ताल से आरएसएस स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा से किया स्वागत

Jkpublisher
पाटन- कस्बे के मदन मोहन मैरिज गार्डन में स्वयंसेवकों का पथ संचलन आयोजित हुआ जिसमें पाटन वाटी क्षेत्र के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन के दौरान  पंचायत समिति प्रधान संतोष कुमार गुर्जर  भी मदन मोहन मैरिज गार्डन में उपस्थित रहे। पथ संचलन  पाटन कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए शहीद कल्याण सिंह चौक होते हुए  पाटन बस स्टैंड पहुंचे जहां कस्बे के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
पथ संचलन मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड से निकलकर सरस्वती स्कूल के खेल प्रांगण में पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए विधिवत रूप से समापन किया। संचलन में पुष्प वर्षा करने के लिए पाटन पंचायत  समिति प्रधान संतोष कुमार गुर्जर, पूर्व सरपंच केदार सैनी, शंकर सैनी, मनोज चौधरी, कमला मोदी महाविद्यालय छात्रसंघ नेता तन्नु सैनी ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों ने भी पथ संचलन में भाग लिया जिसमें हसामपुर सरपंच विजेंद्र सिंह तंवर, बिहार सरपंच अमरनाथ गोयल, दलपतपुरा सरपंच प्रतिनिधि कालूराम गुर्जर, जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार मीणा, छाजा की नांगल सरपंच ओमप्रकाश जांगिड़, रामसिंह पुरा ग्राम पंचायत के युवा नेता अमित कुमार यादव, मानसिंह टेलर आदि जनप्रतिनिधियों ने तथा ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों ने  पथ संचलन में भाग लिया। पथ संचलन समारोह में गिरिराज सिंह जिला प्रचारक सीकर व श्रीमाधोपुर, महंत भरत दास महाराज, कैलाश गुर्जर जिला संघ चालक, बाबूलाल गुर्जर भी उपस्थित रहे।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !