नीमकाथाना-टिक्कल ग्रुप टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांकडी में पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों को पोशाक वितरित की। विद्यालय प्रधानाचार्य शीशराम त्वीनवाल ने बताया कि विद्यालय के कुछ बालक जरूरतमंद थे जिनकी संख्या 51 थी और यह सूची तैयार करने का कार्य रणजीत सिंह यादव और शम्भू दयाल वर्मा द्वारा किया गया।
टिक्कल ग्रुप का कार्यक्रम ग्रामीण शंकर लाल यादव की अध्यक्षता में हुआ। टिक्कल ग्रुप के संचालक नन्जू कुमार महरानियां जो इसी विद्यालय में कार्यरत हैं सहित टीम के सदस्यों ने जरूरतमंद बच्चों को पोशाकें वितरित की। इस दौरान सुरेश खैरवा,राकेश कुलहरी, राहुल डांगी, सरोज शर्मा, अमरसिंह, महेश लाठर, विनोद कुमारी, सुमन कुमारी, श्रीकांत शर्मा, नानूराम यादव, भंवर लाल ,रामावतार सैनी, कल्पना सहित पूरे विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।प्रधानाचार्य एवम ग्रामीणों ने टिक्कल ग्रुप के इस नेक कार्य को सराहा और टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।टिक्कल ग्रुप के सदस्यों ने जरूरतमंद बच्चों को पोशाकें वितरित की
October 05, 2019