नीमकाथाना-रालोपा ने मंडावा व खिंवसर के उप चुनाव में प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये है। रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्र जारी कर खिंवसर विधानसभा क्षेत्र में भोपालगढ़ विधायक पूखराज गर्ग को प्रभारी बनाया है
जबकि मेडता विधायक इंदिरा देवी बावरी तथा जायल से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे अनिल बारूपाल को सह प्रभारी बनाया जबकि मंडावा में रालोपा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी को प्रभारी वहीं दौलत महला तथा रणदीप सिंह चौधरी को सह प्रभारी नियुक्त किया। सांसद ने प्रेस से मुखातिब होकर कहा कि रालोपा व भाजपा मिलकर मंडावा व खिंवसर का चुनाव जितेंगे। उन्होंने कहा सीएम गहलोत सत्ता के दबाव में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रहे है।रालोपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मनीष चौधरी को मंडावा का चुनाव प्रभारी बनाया
October 09, 2019