नीमकाथाना- विजयदशमी पर स्वाभिमान शोभायात्रा निकाली गई। जो सेम स्कूल से होते हुए सुभाष मंडी, कपिल मंडी, खेतडी मोड़ से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए राजपूत छात्रावास पहुंची।
इस दौरान शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग केसरिया साफा व हाथों में केसरिया झंडे के साथ पहुचे। राजपूत छात्रावास से समाज के लोग सिहोड़ के लिए निकले जहा सीहोड़ में मुख्य कार्यक्रम में भाग लिया। स्वाभिमान यात्रा से पूर्व शस्त्र पूजा की गई। इस दौरान जय सिंह मंढोली, रेंजर देवेंद्र राठौड़, नंद सिंह राठौड़ ,नगेंद्र सिंह सहित राजपूत समाज के हजारों लोग मौजूद रहे ।विजयदशमी पर राजपूत समाज ने स्वाभिमान शोभायात्रा निकाली, जगह जगह हुआ स्वागत
October 08, 2019