नीमकाथाना-वन खंड रूपपुरा उदलवास में अवैध खनन माफियों ने शुक्रवार को वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। माफियाओं ने जप्त 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को छुड़ा ले गए। मामले में वन विभाग ने थोई थाने में आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार वन विभाग श्रीमाधोपुर को शुक्रवार शाम को दूरभाष पर अवैध पत्थर ले जाने की सूचना मिली।
जिस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीमाधोपुर भीम सिंह यादव, वनपाल जितेंद्र सिंह, जुगराज मीणा, विनोद मीणा सहित मय स्टाफ मौके पर पहुंचा। मौके पर देखा तो कुछ लोग अवैध रूप से खनन कर रहे ट्रैक्टरों में पत्थर भरकर ले जा रहे थे। उनको रोका तो भागने लगे वन विभाग की टीम ने उनका पीछा करते हुए 6 टेक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर लिया। सभी जब्त टेक्टरों को थोई थाने में ले जा रही थी। इस दौरान ट्रेक्टर ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गए। मौके से करीब 1 किलोमीटर बाद गाड़ियों में सवार होकर आए 50-60 लोगों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। लाठी सरियों से मारपीट की। जब ट्रैक्टर ट्रॉली को छुड़ाकर ले गए। साथ ही वनकर्मियों को अपमानजनक जाति सूचक शब्द कहते हुए उनकी वर्दी भी फाड़ दी। वन विभाग ने थोई थाने में रूपपुरा निवासी किशोर सिंह, जालिम सिंह, नीरू सिंह, कालू सिंह, रामस्वरूप, रोशन सिंह, रामसिंह, रामचंद्र, नरेंद्र व विक्रम सिंह के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई।