नीमकाथाना- उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश और डीआरएम सौम्या माथुर नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर विंडो निरीक्षण के लिए पहुँचे। जहां रेलवे सलाहकार समिति ने उनका साफा एव माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान रेलवे सलाहकार समिति ने यात्रियों की सुविधा व ट्रेन बढ़ाने की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा। वही अंडरपास बनाओ संघर्ष समिति ने भी अंडरपास को लेकर ज्ञापन सौंपा। जीएम आनन्द प्रकाश और डीआरएम सौम्या माथुर ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जीएम और डीआरएम रेवाड़ी से फुलेरा जाते समय कुछ समय के लिए नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर रुके। इस दौरान समिति के सांवलराम यादव, जुगल किशोर, रविशंकर अग्रवाल, जयप्रकाश मीणा, भुवनेश शर्मा, महेंद्र गोयल, बलराम यादव, संतोष जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।रेलवे महाप्रबधंक व डीआरएम ने रेलवे स्टेशनों को विंडो निरीक्षण किया, समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे
October 12, 2019