न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड़ पर भेजा
नीमकाथाना-सदर थाना अन्तर्गत गुहाला में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। कार्यवाही में पुलिस ने 43 किलो गांजे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। मामले की जांच कर रहे कोतवाली थानाधिकारी करणसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर सदर पुलिस ने गुहाला के सांसी बंस्ती में छापेमारी करते हुए 42 किलों गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
जिनको पकड़कर थाने पहॅुचें। तीनों आरोपियों को रविवार को न्याायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने तीनों को दो दिन के रिमांड पर भेजा दिया। तीनो आरोपीयो के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया है। तीनो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सभी आरोपी गुहाला निवासी गोरधन, विजेंदर, रमेश हैं।
नीमकाथाना-सदर थाना अन्तर्गत गुहाला में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। कार्यवाही में पुलिस ने 43 किलो गांजे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। मामले की जांच कर रहे कोतवाली थानाधिकारी करणसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर सदर पुलिस ने गुहाला के सांसी बंस्ती में छापेमारी करते हुए 42 किलों गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
जिनको पकड़कर थाने पहॅुचें। तीनों आरोपियों को रविवार को न्याायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने तीनों को दो दिन के रिमांड पर भेजा दिया। तीनो आरोपीयो के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया है। तीनो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। सभी आरोपी गुहाला निवासी गोरधन, विजेंदर, रमेश हैं।