पाटन@पाटन पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लूट में वांछित ईनामी बदमाश सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ गगनद्वीप सिंगला के आदेशानुसार एएसपी दिनेश अग्रवाल, डीएसपी रामवतार सोनी के निर्देशन पर थानाधिकारी नरेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल हरिराम, शंकरलाल, ओमप्रकाश, बालूराम व संदीप ने बङी कार्यवाही करते हुए 27 अगस्त 2019 को डोकन शराब ठेके पर लूट में वांछित ₹5000 के इनामी बदमाश सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिसमें प्रोटेक्शन वारंट पर आरोपी रणजीत पुत्र शीशराम व महेश पुत्र रामवतार निवासी डोकन को आसूचना संकलन पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने बंदूक की नोक पर शराब ठेके पर से 25 हजार रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से लूट में काम मे ली गई बंदूक व रकम भी बरामद की है। दोनों आरोपी विभिन्न मामलों में वांछित है। पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।शराब ठेके पर लूट के मामले में पाटन पुलिस ने पांच हजार ईनामी बदमाश सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
October 31, 20191 minute read