नीमकाथाना-अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की 54वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का खुला अधिवेशन संपन्न हुआ। जिसमें 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महासभा में पधारे सभी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। सभी वक्ताओं ने अपने अपनंे विचार प्रकट किए। सभी ने निर्णय किया कि समाज व्याप्त चार गोत्रों के रिश्ते को हटाकर दो गोत्रों में ही संबध करने का निर्णय लिया गया।
कुशवाहा महासभा का खुला अधिवेशन संपन्न, नारीशक्ति पर जोर दिया
October 13, 2019
नीमकाथाना-अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की 54वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का खुला अधिवेशन संपन्न हुआ। जिसमें 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महासभा में पधारे सभी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। सभी वक्ताओं ने अपने अपनंे विचार प्रकट किए। सभी ने निर्णय किया कि समाज व्याप्त चार गोत्रों के रिश्ते को हटाकर दो गोत्रों में ही संबध करने का निर्णय लिया गया।