नीमकाथाना-विजन व संवैधानिक अधिकार संगठन के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर अमर शहीद जे पी यादव पार्क में सफाई की गई।
महात्मा गांधी से शांति व लाल बहादुर शास्त्री से सादगी जैसे आचरण व पदचिन्हों पर चलने का प्रण लिया गया। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी, गीगराज जोडली, छात्र नेता संदीप मांडैया, हंसराज कलावत, श्योदान जोडली, बंटी कालावत, शिवा वर्मा, सरजीत वर्मा, मुकेश वर्मा, अजय, राजेश वर्मा, सेम वर्मा, विकाश सहित अनेक युवा साथी उपस्थित रहे।गांधी जयंती पर जेपी यादव पार्क में विजन व संवैधानिक अधिकार संगठन ने सफाई की
October 02, 2019