पाटन- युवा रामलीला मंडल धांधेला का शुभारंभ विधानसभा प्रत्याशी मंजू सैनी मकराना के द्वारा फीता काटकर किया गया। युवा रामलीला मंडल धांधेला द्वारा मुख्य अतिथि मंजू देवी, चौथमल सैनी, किशन पहाड़िया, वरिष्ठ पत्रकार हरिकिशन राव आदि बाहर से आए हुए मुख्य अतिथि गणों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
सैनी ने बताया कि हमारी वर्षों से चली आ रही संस्कृति को आप लोग युवा रामलीला मंडल द्वारा संचालित किया गया और युवा रामलीला मंडल को धन्यवाद दिया। इस दौरान रोहिताश सैनी युवा समाजसेवी, दिलीप कुमार सैनी, संदीप सैनी, सुरेश सैनी, नारसिंह सैनी, संजय सैनी, भगत जांगिड़, किरण सैनी, कपिल माली, मनोज सैनी, शिवकुमार पीटीआई, प्रवीण सैनी सहित युवा रामलीला मंडल के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।
सैनी ने बताया कि हमारी वर्षों से चली आ रही संस्कृति को आप लोग युवा रामलीला मंडल द्वारा संचालित किया गया और युवा रामलीला मंडल को धन्यवाद दिया। इस दौरान रोहिताश सैनी युवा समाजसेवी, दिलीप कुमार सैनी, संदीप सैनी, सुरेश सैनी, नारसिंह सैनी, संजय सैनी, भगत जांगिड़, किरण सैनी, कपिल माली, मनोज सैनी, शिवकुमार पीटीआई, प्रवीण सैनी सहित युवा रामलीला मंडल के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे।