नीमकाथाना-निकटवृति ग्राम मांवड़ा के पास कुशलपुरा में शरद पूर्णिमा पर मैले का रविवार को आयोजन किया जावेगा।
मेला संयोजक समाजसेवी राजू कुशला ने जानकारी देते हुए बताया कि शरद पूर्णिमा पर बाबा कुशला का भव्य मैले का आयोजन किया जावेगा। इस दौरान कुश्ती दंगल भी होगा। शाम को बाबा का प्रसाद वितरित किया जावेगा।