ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने मनाया राष्ट्रीय एकीकरण दिवस

नीमकाथाना- ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बालूराम यादव की अध्यक्षता में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी इन्दिरा गाँधी का 35वाँ बलिदान दिवस तथा देश के पहले गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सद्भाव एवं निष्ठा के साथ राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के रूप में मनाई गई।
.

इस अवसर पर स्व.श्रीमति इन्दिरा गाँधी का देश के उत्थान, विकास, एकता व अखण्डता के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

वक्ताओं ने कहा कि स्व.श्रीमति इन्दिरा गाँधी विलक्षण नेतृत्वकर्ता और प्रबल निर्णायक इच्छा शक्ति की धनी थीं। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के लिये अपने अमूल्य जीवन का बलिदान कर दिया।

स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत देश के एकीकरण के लिए देश की विभिन्न रियासतों का विलय कर तथा प्रथम गृहमंत्री के रूप में देश के आधुनिक निर्माण में अपना अहम योगदान दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस मौके पर पाटन ब्लाॅक अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान कांताप्रसाद शर्मा, नगर अध्यक्ष मदन लाल सैनी, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र महराणियां, पूर्व उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, उपप्रधान महेन्द्र मांडिया, सुमित मोदी, पूर्व सरपंच मालाराम, प्रभुदयाल टेलर, प्रवक्ता मुनीर खान, बलदेव यादव, एडवोकेट बन्टेश सैनी, सचिव मोहनलाल मीणा आदि कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

वक्ताओं ने इन महान नेताओं द्वारा देश के लिए किए गए योगदान से प्रेरणा लेकर संगठन एवं देश हित में कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, जगदीश जीणाका, गौरीदत्त, पूर्व सरपंच घासीराम, सुमन सामोता, एनएसयुआई अध्यक्ष लीलाधर जाखड़, ब्लाॅक काॅर्डिनेटर सुरेश खैरवा, राकेश नटवाड़िया, रवि यादव, अभिषेक मोदी, लक्ष्मण शर्मा भगेगा, अनिल खींचड़ सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !