नीमकाथाना@समपार फाटक संख्या 76 के नीचे डबल अंडर पास को चालु करवाने के लिए चार अक्टूबर को आदेश नगरपालिका नीमकाथाना अधिशाषी अधिकारी को भेज दिया गया था। अभी तक आदेश को समाचार पत्रो में प्रकाशित नहीं किया गया।
वहीं स्वायत शासन विभाग ने बजट पेश कर अखबार में प्रकाशित कर दिया है। इस संदर्भ में अंडर पास संघर्ष समिति के सदस्यो ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि आदेश को आये आज 10 दिन हो गये। संघर्ष समिति ने इन 10 दिनांे में किये गये कार्यवाही की जानकारी चाहते हुए इस समस्या का समाधान जल्द की जाने की मांग की। ज्ञापन देने में संयोजक सावंलराम यादव, भुवनेश शर्मा, सुबेदार पूरण सिंह, प्रवीण सिंह, मनोज बंशिया, संतोष जांगिड, जगदीश चाहर, महावीर राव आदि मौजूद रहे।डबल अंडरपास चालू करवाने की कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा
October 15, 2019