नीमकाथाना@सदर थाने इलाके के सदर थाने इलाके के पाटन रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक कि मौत एव दो लोग घायल हो गए। घायलो को कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में नाहरेड़ा निवासी जितेंद्र को जयपुर रैफर कर दिया। वहीं हितेश को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। दूसरी ओर मृतक खादरा निवासी के मुकेश के शव को कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां परिजनों की मौजूदगी में सदर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया।
जानकारी के अनुसार हितेश एव जितेंद्र नारेड़ा गांव से नीमकाथाना आ रहे थे तभी सामने से बाइक पर सवार खादरा निवासी नीमकाथाना से अपने गांव जा रहा था तभी दोनो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। सदर थाना जांच अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि पाटन रोड़ पर दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई हादसे में खादरा निवासी मुकेश की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोपा दिया वही दूसरी ओर नाहरेड़ा निवासी को गम्भीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। घटना को लेकर मौके पर भीड़ जमा हो गईं। वही सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।पाटन रोड़ पर दो बाईकों को आमने सामने की टक्कर में एक की मौत दो घायल
October 30, 2019