गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम होगा
नीमकाथाना@राजस्थान सहित कई राज्यों में मोटे मुनाफे व कंप्यूटर शिक्षा का झांसा देकर लोगों के करीब 300 करोड़ की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी प्रिया परिवार के निदेशक तेजपाल सिंह नूनिया की हार्ट अटैक से मौत हो गई। तेजपाल सिंह को जयपुर जेल से नीमकाथाना कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। जहां कोर्ट के बाहर ही तेजपाल को सीने में दर्द की शिकायत हुई।
इस पर पुलिस ने उसे निजी वाहन से कपिल अस्पताल पहुंचाया। लेकिनए इस बीच रास्ते में ही तेजपाल ने दम तोड़ दिया। जिसे अस्पताल ले जाते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि कंपनी पर तीन लाख से अधिक निवेशकों से ठगी का आरोप हैं। लोगों ने राजस्थानए हरियाणा सहित देशभर में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी के केस दर्ज कराए थे। कंपनी ने पूरे देश में करीब 2 लाख से अधिक सदस्य बनाए थे। शव को मौर्चरी में रखवाया गया। परिजनों को सूचना दी गई। मेडिकल बोर्ड से गुरूवार का पोस्टमार्टम किया जावेगा।