नीमकाथाना@यह तस्वीर निकटवृति ग्राम सिरोही में गली नम्बर 1 कन्या पाठशाला के पास की हैं। यहां पूरी गली कचरे के ढेर से अटी पड़ी हैं। इस कचरे से आमजन के साथ-साथ पाठशाला में पढ़ रही बालिकाओं को भी इस कचरे के ढेर से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। कचरे से उठने वाली दुर्गधं से यहां रह रहे लोगों का जीवन दूभर हो रहा हैं।
ग्राम पंचायत के सरपंच भी इस गंदगी को देखकर अनदेखा करके जिम्मेदारी से पीछे हटते नजर आ रहे हैं। जबकि सरपंच का कर्तव्य है कि गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर यहां की साफ-सफाई करवाकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। वहीं लोगों को उक्त जगह कचरा नहीं डालने के लिए पाबंद करें। ताकि पाठशाला में पढ़ने वाली बच्चियों को स्वच्छ व स्वस्थ माहौल प्राप्त हो सकें।सिरोही में कन्या पाठशाला के पास वाली गली कचरे के ढेर से अटी, दुर्गंध से जीना दूभर
October 15, 2019