नीमकाथाना@नगरपालिका प्रशासन एवं अध्यक्ष त्रिलोकचंद दीवान द्वारा गैरकानूनी रूप से खेतड़ी मोड़ से भूदोली रोड बाईपास तक तथा कपिल अस्पताल से खेतड़ी मोड नीमकाथाना तक बिना किसी सूचना बिना कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाएं तानाशाही तरीके से दमनकारी नीति अपनाकर पुलिस बल से भय एवम खोफ पैदा कर दहशत का वातावरण बना कर लोगों की सैकड़ों वर्ष पुरानी हवेलियों को तोड़ा गया। इस गैरकानूनी प्रक्रिया के विरोध में जागरुक लोगों द्वारा आज 6वंे दिन भी क्रमिक अनशन और धरना जारी रहा।
समिति के लोगों ने काली पट्टी बांधकर दिपावली बनाने का संकल्प लिया
October 20, 2019
नीमकाथाना@नगरपालिका प्रशासन एवं अध्यक्ष त्रिलोकचंद दीवान द्वारा गैरकानूनी रूप से खेतड़ी मोड़ से भूदोली रोड बाईपास तक तथा कपिल अस्पताल से खेतड़ी मोड नीमकाथाना तक बिना किसी सूचना बिना कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाएं तानाशाही तरीके से दमनकारी नीति अपनाकर पुलिस बल से भय एवम खोफ पैदा कर दहशत का वातावरण बना कर लोगों की सैकड़ों वर्ष पुरानी हवेलियों को तोड़ा गया। इस गैरकानूनी प्रक्रिया के विरोध में जागरुक लोगों द्वारा आज 6वंे दिन भी क्रमिक अनशन और धरना जारी रहा।