पाटन@निकटवर्ती ग्राम डाबला में कारगिल विजय के उपलक्ष में दो दिवसीय विशाल खेल मेले का आयोजन 24 व 25 अक्टुम्बर को होगा। यह आयोजन भोमिया गा्रम विकास समिति के तत्वाधान से विगत कई वर्षो से किया जा रहा है। जिसमें बाॅलीबाल, संतरज, कबडडी, दौड प्रतियोगिता, उची कूद, लम्बी कूद, गोला फैक, लडकियो की दौड, बच्चो की दौड आदि प्रतियोगिताऐ होती है तथा प्रथम व द्वितीय रहने वाले खिलाडियो को नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। वीरचक्र विजेता जयराम सिंह तंवर डाबला ने बताया कि भोमिया ग्राम विकास समिति द्वारा दूर से आने वाली टीम के ठहरने व भोजन की उत्तम व्यवस्था भी करवाई जाती हैंे। विशाल खेल मेले कोे विशेष सहयोग नागेश्वर खेल समिति, दयाल का नांगल व बाबा चित्रदास युवा समिति, नाथा की नांगल का प्राप्त होता है।
कारगिल विजय के उपलक्ष में दो दिवसीय विशाल खेल मेले का आयोजन
October 22, 2019