विगत छः दिनों पहले औद्योगिक क्षेत्र साड़ी के शोरूम में भी दिया था घटना को अंजाम
गणेश्वर(उमेश शर्मा)@गणेश्वर गांव में स्थित महावीर साड़ी शोरूम में रविवार शाम को 11 महिलाएं एक साथ कपड़े लेने के बहाने शोरूम में आई। दुकानदार को कहा की मंहंगे से महंगी साड़ियां व बरी के बेस दिखाओ। दुकानदार ने उनको समान दिखाना शुरू कर दिया। महिलाओं के पास दो रबर के थैले थे। उन थैलो में महिलाओं ने महंगी साड़िया व बरी के बेस को छुपा लिया। जब दुकानदार को उन महिलाओं पर संदेह हुआ तो दुकानदार ने समान दिखाने के लिए मना कर दिया।
फिर शोर शराबा शुरू हो गया दुकानदार का घर सामने ही था तो घर से महिलाएं आ गई। जब महिलाओं की तलाशी ली गई तो उनके पेटीकोट में महंगी साड़िया मिली। महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ कर बैठा लिया। महिलाओं ने सीना जोेरी करते हुए ग्रामीणों को गाली देने लगी व अपने ही बच्चो को जान से मारने की धमकी दी। 11 महिलाओ में 3 महिला मोके से फरार हो गई। ग्रामीणों ने बताया की महिलाएं वीआईपी गाड़ी में सवार होकर आई थी। गाड़ी चालक उनको उतारकर चला गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मोके पर पहॅुची पुलिस ने पकड़ कर थाने ले गई व पुलिस अन्य तीन महिलाओं कि तलाश कर रही है। सदर थाने से सभी महिलाओं को कोतवाली थाने में ले आई। जहां थानाधिकारी करणसिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपित महिलाओं से पूछताछ कर रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जावेगा।