नीमकाथाना@मुआवजा दिलाओं संघर्ष समिति ने बुधवार दोपहर को पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान का पुतला फंुका। पुतले की शवयात्रा धरना स्थल से खेतड़ी मोड़ चौराहे तक निकालकर दहन किया गया। समिति संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि वर्ष 2016 में नगरपालिका ने भूदोली रोड़ पर करीब 100 साल पुराने मकानों व हवेलियों को अतिक्रमण मानकर तोड़ दिया था। जिनको आजतक मुआवजा नहीं दिया गया। जिसको लेकर मुआवजा दिलाओं संघर्ष समिति के लोगों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। जो तीसरे दिन भी जारी रहा। जबतक उक्त लोगों को मुआवजा नहीं दिया जावेगा जबतक समिति का आंदोलन जारी रहेगा। क्रमिक अनशन पर रामवतार चेतानी, सांवलराम शर्मा, भंवरसिंह राव, रमेश जांगिड़, कैलाश रैगर अनशन पर बैठे। समिति ने आगामी चुनावों को लेकर 51 लोगों की टीम गठित की गई हैं जो त्रिलेक दीवान सहित कांग्रेस उमीदवारों को हराकर अराजकता तानाशाही तथा दमनकारी नीति अपनाकर लोगों को बर्बाद करने का कार्य किया हैं उनकों चुनावों में वोट की चोट देने का काम करेगें। इस दौरान रोहिताश नटवाड़िया, नवीन शर्मा, रणवीर सिंह, कालू सैनी, सतीश शर्मा, लालाराम, दिनेश कुमावत, कल्याण सहाय रैगर, अशोक जांगिड़, सुभाष सिंगल, विजय शर्मा, गोपाल वर्मा, प्रभुदयाल वर्मा, लक्ष्मीकांत चाहौन आदि मौजूद रहे।
वर्षो पुराने मकानों व हवेलियों को तोड़ने के मामले में समिति ने पालिकाध्यक्ष का पुतला फंुका
October 16, 20191 minute read
नीमकाथाना@मुआवजा दिलाओं संघर्ष समिति ने बुधवार दोपहर को पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान का पुतला फंुका। पुतले की शवयात्रा धरना स्थल से खेतड़ी मोड़ चौराहे तक निकालकर दहन किया गया। समिति संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि वर्ष 2016 में नगरपालिका ने भूदोली रोड़ पर करीब 100 साल पुराने मकानों व हवेलियों को अतिक्रमण मानकर तोड़ दिया था। जिनको आजतक मुआवजा नहीं दिया गया। जिसको लेकर मुआवजा दिलाओं संघर्ष समिति के लोगों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। जो तीसरे दिन भी जारी रहा। जबतक उक्त लोगों को मुआवजा नहीं दिया जावेगा जबतक समिति का आंदोलन जारी रहेगा। क्रमिक अनशन पर रामवतार चेतानी, सांवलराम शर्मा, भंवरसिंह राव, रमेश जांगिड़, कैलाश रैगर अनशन पर बैठे। समिति ने आगामी चुनावों को लेकर 51 लोगों की टीम गठित की गई हैं जो त्रिलेक दीवान सहित कांग्रेस उमीदवारों को हराकर अराजकता तानाशाही तथा दमनकारी नीति अपनाकर लोगों को बर्बाद करने का कार्य किया हैं उनकों चुनावों में वोट की चोट देने का काम करेगें। इस दौरान रोहिताश नटवाड़िया, नवीन शर्मा, रणवीर सिंह, कालू सैनी, सतीश शर्मा, लालाराम, दिनेश कुमावत, कल्याण सहाय रैगर, अशोक जांगिड़, सुभाष सिंगल, विजय शर्मा, गोपाल वर्मा, प्रभुदयाल वर्मा, लक्ष्मीकांत चाहौन आदि मौजूद रहे।