पाटन@ग्राम धांधेला में युवा जन चेतना सेवा समिति के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 32 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।
समिति के दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में युवा साथियों और मातृ शक्ति के रूप में माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्त दाताओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र भेट करके उनका सम्मान किया। जयपुर से आई हुई टीम जीवन दाता ब्लड बैंक समिति द्वारा सम्मान कर आभार किया।रक्तदान शिविर आयोजित, रक्तदाताओं का सम्मान किया
October 29, 2019