नीमकाथाना@अभय कालोनी में थर्ड फ्रंट का दीपावली स्नेह मिलन किया गया स्नेह मिलन में सभी समाजों के लोगों ने भाग लिया। स्नेह मिलन में नगरपालिका नीमकाथाना चुनावों पर चर्चा की गई। सभा में सर्वसम्मति से 35 वार्डो में पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया।
सभा की अध्यक्षता बाबूलाल सैनी पूर्व सरपंच गणेश्वर ने की। सभा में राजेश भाईडा सरपंच नयाबास, हरिराम मीणा फोरेस्टर, प्रहलाद सैनी, रोशन मण्डोतिया, सतपाल भारती, उमेश मण्डोतिया, गजानन्द सैनी, विनोद सैनी छात्रसंघ अध्यक्ष, अशोक गुर्जर, मोती चौधरी, देवाराम जाट, जितेन्द्र सैनी, यागवेन्द्र शर्मा, योगेश शर्मा, दीपक शर्मा, राजेन्द्र मीणा सरपंच आगवाड़ी, इंद्र मीणा, बबलेश महरानिया, रामस्वरूप चावरिया, जगदीश प्रसाद, विनोद यादव, दयाराम यादव, नत्थू यादव, हिमांशु टेलर, प्रदीप सोनी, शोकिन खान, लाला खान, आरिफ खान, राजेन्द्र मीणा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, गिगराज वर्मा, गोपाल वर्मा, पीसी रायपुरिया, हँसराज कालावत, हितेश मीणा, सुरेंद्र सैनी, धीरज सैनी, बल्लू मीणा, अनिल मीणा, अमिताब झालरा, श्रवण मीणा, संजय मीणा, विकास कुमावत अनेक लोग उपस्थित रहे। तीसरे मोर्चे का दीपावली स्नेह मिलन सम्पन्न, 35 वार्डों में प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया
October 30, 2019