नीमकाथाना@राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का एक साल पूर्ण होने पर पार्टी ने स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान स्थापना दिवस निजी होटल में मीटिंग का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के महासचिव डॉ मनीष चौधरी ने कहा कि पार्टी को 1 साल पूरा होने पर स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि पार्टी को अभी 1 साल ही हुई है बने हुए और पार्टी अहम भूमिका निभाई जिसमें पार्टी के एक सांसद व 3 विधायक है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएलपी पार्टी का गठबंधन रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार तय किया जाएगा। उसके बाद ही नगर निकाय चुनावों में आरएलपी पार्टी बीजेपी पार्टी का पूर्ण सहयोग करेगी। सभी कार्यकर्ताओ को दीपावली की शुभकामनाए दी। इस दौरान ब्रह्मदत्त मोदी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, विजय लोचिब, केके देशवाल, विजयपाल जाट, सरजीत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस व दीपावली स्नेह मिलन बनाया
October 29, 2019