नीमकाथाना@राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में सेम स्कूल के ताईक्वांडों खिलाड़ियों ने मैडल हांसिल किए।
जिसमें जतीन कुमावत व सलोनी, मीणा ने गोल्ड मेडल वहीं सुमित जीलोवा, पियुष व देशराज ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया। नीमकाथाना आगमन पर स्कूल स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान कोच देवेन्द्र सैनी, कृष्ण सैनी आदि मौजूद रहे।ताईक्वांडों खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल हांसिल किया
October 16, 2019