23 वर्ष पूर्व भी तत्कालीन यातायात मंत्री व रोडवेज एमडी ने किया था उद्घाटन
नीमकाथाना@23 वर्ष बाद दोबारा से खेतड़ी मोड़ एसएनकेपी काॅजेल के सामने नवीनीकृत बस स्टैंड का मंगलवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, विधायक सुरेश मोदी ने उद्घाटन किया। कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। परिवहन मंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनैतिक भेदभाव के कारण बस स्टैंड को शुरू नहीं करवाया गया। जिससे यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था।
अब रोड़वेज बसों का ठहराव बस स्टैंड पर करेगी। वहीं चिकित्सा मंत्री शर्मा ने गणेश्वर गांव में सीएचसी की घोषण करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार परेशानी नहीं होने दी जायेगी। कार्यक्रम में विधानसभा चुनावों में हुए बागी कार्यकर्ताओं ने फिर से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम शर्मा ने किया। वहीं पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि इस बस स्टैंड का उद्घाटन 23 वर्ष पूर्व भाजपा के तत्कालीन यातायात मंत्री रोहिताश शर्मा व रोड़वेज एमडी के द्वारा किया गया था। जिसकी उद्घाटन पट्टिका भी लगी हुई थी। लेकिन क्षेत्र की जनता को गुमराह करते हुए वर्तमान विधायक एवं पालिकाध्यक्ष ने षड्यंत्र रचाकर उसी बस स्टैंड का दो कैबिनेट मंत्रियों द्वारा करवाकर वाही वाही लूटी है। पूर्व में लगी उद्घाटन पट्टिका को हटाकर दूसरी पट्टिका लगाकर आपराधिक कृत्य किया हैं। जिसका फैसला आने वाले नगर निकाय के चुनावों में जनता करेगी। उद्घाटन समारोह में पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान, पूर्व प्रधान कांताप्रसाद शर्मा, मदनलाल सैनी, गोपाल सैनी, राजू गजराज, कैलाश मीणा, फुलचंद, महेश मेगोतिया, राजेन्द्र महरानियां, भोलाराम, प्रवीण जाखड़, नरेश टेलर, राजपाल डोई सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।