नीमकाथाना@नयाबास की जज बनी अभिलाषा मीणा ओर खेल जगत में परचम लहराने वाली सोलानी मीणा का मुख्य चौक पर भव्य अभिनंदन किया गया। हाल ही में ताइक्वांडो में परचम लहराने वाली सोलानी व जज बनी अभिलाषा मीणा का गांव में डीजे पर जुलूस के साथ अभिनंदन स्थल तक लाया गया। गांव के मुख्य प्रवेश द्वार से नयाबास की गलियों से होते हुए गांव के मुख्य चौक पर अभिनंदन आयोजित हुआ।
जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला, पूर्व आईएएस K, L मीणा, RBI के GM अनूप मीणा, दिल्ली पुलिस के जॉइंट एसीपी मांगीलाल मीणा, अभिलाषा के पिता सुरेश मीणा IRS, आदिवासी शासन के प्रदेश प्रधान अमीन सिन्हा के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, सरपंच प्रतिनिधि राजेश भाईड़ा, डीवाईएसपी मदन लाल मीणा ने अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उनके सम्मान समारोह में उन्हें पुष्प गुस्सा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने वक्ताओं ने कहां की नयाबास गांव अधिकारियों की खान रहा है यहां की प्रतिभाओं ने पूरे देश में लोहा मनवाया उन्होंने कहा कि नयाबास में जोड़ी असली और खेल जगत में प्रतिभाओं का अभाव था आज यह सपना भी पूरा कर दिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने लड्डू खिला कर खुशियां मनाई। इस मौके पर नरेश फौजी, काली मीणा, एडवोकेट मोहन लाल मीणा, एडवोकेट प्रमोद मीणा, विनोद मीणा, आईआरएस सुरेश मीणा, सत्यनारायण मीणा, हरिराम मीणा, भीम सिंह मीणा, राजेश मीणा, श्रवण प्रधान, बलवीर मीणा, राजु भाट, विक्रम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।नयाबास में जज बनी अभिलाषा मीणा व ताइक्वांडो में परचम लहराने वाली सोनाली मीणा का अभिनंदन किया
November 25, 2019