पाटन@सीकर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के आदेश अनुसार पाटन थाने के थाना अधिकारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हरिराम हैंड कांस्टेबल शंकर लाल ओमप्रकाश कांस्टेबलों की एक टीम गठित की गई। एक अभियान के दौरान अभियुक्त हरीराम पुत्र शेरसिंह जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी छापड़ा बीबीपुर थाना नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है
गौरतलब है कि अभियुक्त हरिराम थाना शाहजहांपुर के लूट के मुकदमे वांछित अभियुक्त था। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय भिवाड़ी द्वारा ₹3000 का इनाम घोषित किया हुआ था ।पाटन थाना प्रभारी नरेंद्र बढाणा ने बताया कि मुलजिम हरिराम शातिर अपराधी है ।थाना शांजापुर के वर्ष 2005 में दर्ज मुकदमा नंबर 390 / 19 धारा 382 ,392 ,411 भारतीय दंड संहिता में चल रहा था ।पाटन पुलिस ने बहुत कोशिश कर शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
पाटन पुलिस ने तीन हजार रुपये के ईनामी शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
November 03, 2019