नीमकाथाना@जय माहात्मा फुले ब्रिगेड के बैनर तले पदाधिकारियों ने माहात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले को भारत रत्न दिलवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए बताया कि भारत देश के महान समाज सुधारक माहात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले को भारत रत्न मिले इसके लिए पूरे भारत वर्ष में पूरजोर मांग उठ रही हैं।
दोनों ने महिला शिक्षा, दलितों का उत्थान, छुआछुत, बाल विवाह व समाज में फैली कुरूतियों के खिलाफ अपना संपूर्ण जीवन सौंप दिया था। उसके लिए उन्हें काफी मुश्किलों व कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। ज्ञापन में मांग की हैं कि दोनो के बलिदान को देखते हुए माहात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले को भारत रत्न से नवाजा जावें। इस दौरान तहसील अध्यक्ष धीरज सैनी, एडवोकेट फतेहसिंह, नवदीप सैनी नरेन्द्र सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, विनोद कुमार सैनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।माहात्मा फुले व सावित्री बाई फुले को भारत रत्न दिलवाने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
November 28, 2019