एसएनकेपी महाविद्यालय के सामने स्पीड ब्रैकर लगवाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Jkpublisher

नीमकाथाना@एसएनकेपी राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि महाविद्यालय के सामने महात्मा ज्योतिबा फुले मार्ग पर दोनों तरफ दो-दो गति अवरोधक लगाने चाहिए।

छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी ने बताया कि महाविद्यालय में लगभग 5500 विद्यार्थी नियमित अध्ययन करते हैं और मुख्य द्वार के सामने सड़क क्रॉस करके महाविद्यालय में आते जाते हैं वाहनों की तेज गति से आवागमन करने के कारण दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है स्पीड ब्रेकर को लेकर पहले भी प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है। अगर मुख्य द्वार के सामने अति शीघ्र स्पीड ब्रेकर नहीं लगाया गया तो छात्र शक्ति द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कई छात्र मौजूद रहे।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !